gtag('config', 'UA-178504858-1'); कृत्रिम उपकरणों के लिए दिव्यांगजन करें आवेदन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कृत्रिम उपकरणों के लिए दिव्यांगजन करें आवेदन।

सोनभद्र- जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो सोन प्रभात

सोनभद्र। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिन दिव्यांगजनों को 03 वर्ष के अन्दर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण न मिली हो, ऐसे दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, ह्वील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, नेत्रहीन दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट केन एवं जिन दिव्यांगजनों के हाथ पैर कटे हैं। ऐसे इच्छुक दिव्यांगजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय विकास भवन कमरा नं0-11, लोढ़ी , राबटर््सगंज से फार्म प्राप्त कर, प्रपत्रों के साथ पासपोर्ट साईज दिव्यांगता प्रदर्शित एक फोटो, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिये 46 हजार 80 रुपये व शहरी क्षेत्र के लिये 56 हजार 460 रूपये वार्षिक तहसील द्वारा जारी), जाति प्रमाण-पत्र (अनु० जाति०/अनु० जनजाति/पिछड़ी हेतु), निवास प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्र (वोटर आई०डी० कार्ड/हाई स्कूल मार्कशीट/यू०डी०आई०डी०कार्ड), आधार कार्ड के साथ अपने विकास खण्डों से प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सम्बन्धित चिकित्सक से उपकरणों की संस्तुति कराने के पश्चात विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाईन कराकर हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close