gtag('config', 'UA-178504858-1'); बालश्रम -: राजकीय हाईस्कूल निर्माण में नाबालिगों से मजदूरी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

बालश्रम -: राजकीय हाईस्कूल निर्माण में नाबालिगों से मजदूरी।

  • ग्राम पंचायत मेदनीखाड हाई स्कूल 12 व 13 वषोॅ के बच्चों से कराया जा रहा है काम।
  • राजकीय हाईस्कूल बनवाई जा रही है,जिसमें 13 से15 साल तक के लड़के/लड़कियो से  काम करवाया जा रहा।
  • बालश्रम अपराध कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कार्यदाई संस्था के द्वारा हो रहा।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी,सोनभद्र – सोनप्रभात

दुद्धी,सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी अंतर्गत विंढमगंज सोनभद्र के मेदनीखाड़ ग्राम पंचायत में माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाई स्कूल के लिए निर्माणाधीन भवन निर्माण में 18 साल से कम उम्र के बच्चों से खुलेआम कार्यदाई संस्था के द्वारा काम लिया जा रहा है। जहां पर भारत मे बालश्रम अपराध कानून का हनन हो रहा है। ओने पौने दाम पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब आश्रितों से हाड तोड़ मेहनत करा कर उनका बचपन का भविष्य चौपट किया जा रहा।

गैर जिम्मेदार ग्राम प्रधान ,खंड विकास अधिकारी ऐसे लोगों के गांव में मौजूदगी के बावजूद बाल अधिकार कानून का उल्लंघन को खुला अंजाम दिया जा रहा जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग स्थानीय लोगों ने की है , अबोध महिलाओं एवं बच्चों से कार्य कराए जाने को लेकर लोगों ने गहरी नाराजगी व्यक्त कर त्वरित कार्यवाही की मांग की।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close