हाथीनाला थाना में कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली हुई मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
- डाला सोनभद्र संदिग्ध परिस्थितियों में कांस्टेबल की गोली लगने से हुई मौत।
- सिपाही अनुभव यादव ने खुद को मारी गोली।
- हाथीनाला थाना में तैनात था अनुभव यादव।

डाला सोनभद्र- स्थानीय हाथी नाला थाना परिसर के बैरक में हेड कांस्टेबल ने अज्ञात कारणों से खुद को अपने ही राइफल्स से गोली मारकर आत्महत्या कर ली
मंगलवार देर शाम लगभग पौने छ बजे के करीब हाथी नाला थाना परिसर के बैरक में 2011 बैच हेड कांस्टेबल अनुभव यादव उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम डोहीया थाना सुहवल जिला गाजीपुर ने खुद के AK47 से गोली मारकर जान दे दी।
इस घटना की सूचना पाकर मौके पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक समेत आसपास के थाना की पुलिस जांच में जुट गए। वहीं मृतक शव को तत्काल ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया दिया है साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना भी दे दी गई।

वहीं इस प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मृतक अनुभव यादव 2011 बैंच का हाथी नाला थाना पर तैनात था और पौने छ बजे के करीब थानाध्यक्ष के साथ फूट पेट्रोलिंग कर रहे थे और किसी कार्य वंश अपने बैरक गया जो कि बैरक खाली था बहुत देर होने के बाद जब नहीं पहुंचा तो साथ के लोगों ने फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ तो जिसके उपरांत जब बैरक में जाकर देखा गया तो तब तक गोली मार चुका था।