खेत में काम करने गयी महिला की बांध में डूबने से गयी जान, पसरा मातम।

- मामला बभनी थाना क्षेत्र के इकदिरी गांव का।
बभनी – सोनभद्र
उमेश कुमार – सोनप्रभात
बभनी। थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इकदिरी में शुक्रवार की शाम 4 बजे बांध में डूबकर मौत होने की पुष्टि हुई है। जिसका मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलबस देवी पत्नी रामबरन उम्र 35 वर्ष अपने घर से खेत मे फसल काटने गई थी जहाँ बांध में डूबने से उक्त अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई जिससे पूरे गांव में मातमी सन्नाटा परसा हुआ है।
मृतक महिला के परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।
मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय कुमार पाल ने बताया कि बांध में डूबने से मौत होना बताया जा रहा है जिसकी जांच शुरू कर मृतक महिला की शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।