मुख्य समाचार
उप जिलाधिकारी दुद्धी एवं आबकारी विभाग द्वारा देसी, अंग्रेजी शराब व बियर की दुकानों की जांच ।

- 👉आबकारी निरीक्षक श्री अनुपम सिंह रहे मौजूद।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र में आज होली त्यौहार के मद्देनजर देसी,अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों पर उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक अनुपम सिंह, प्रधान कलकारी सिपाही लल्लन प्रसाद, राजेश कुमार दुबे द्वारा म्योरपुर रोड स्थित देसी वअंग्रेजी शराब एवं बियर कें स्टॉक की जांच पड़ताल बारकोड से स्कैन कर की गई।
अचानक पहुंचे अधिकारियों को लेकर शराब विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति देखी गई l