एक नजर -: महुली करहिया सम्पर्क मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया बजा रही खतरे की घण्टी, दुद्धी एसडीएम ने लिया जायजा।

विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव/ सोनप्रभात
विंढमगंज- सोनभद्र। थाना क्षेत्र के महुली-करहिया संपर्क मार्ग पर जोरकहू गांव में 6.400 किलोमीटर पिलर के पास स्थित पुलिया का पाया(स्तम्भ) ढह जाने से यहां खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व ही पुलिया के पाये में दरार आ गया था| कुछ दिन पहले आई तेज बारिश के बहाव में पहले से क्षतिग्रस्त हो चुकी पुलिया का पाया ढह गया| तीन पायों (स्तम्भों) पर निर्मित पुलिया के बीच का पाया ढह जाने के कारण यहां से भारी वाहनों के गुजरने पर खतरा मंडराने लगा है।
- -अंजान भारी वाहन के परिवहन से पुलिया ढहने की संभावना प्रबल।
क्षेत्र के डूमरा, कोरगी, पतरिहा, जोरकहू, करहिया, बासीन, औराडंडी, घिचोरवा आदि दर्जन भर गांवों के लोग दुद्धी तहसील मुख्यालय पर जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं|
इस संबंध में दुद्धी उपजिलाधिकारी (SDM Duddhi) रमेश कुमार ने शुक्रवार को मौके पर निरीक्षण कर बताया कि महुली करहिया मार्ग पर ग्राम कोरगी निकट जोरकाहु पर्यटन स्थल कनहर नदी के किनारे स्थित सीजिया नाला पर बने पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आवागमन बाधित है । इस पुल के बगल से PWD द्वारा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था जो तेज़ बहाव से बह गया। पुनः वैकल्पिक मार्ग बनाकर मार्ग पर आवागमन बहाल करने का काम किया जा रहा है। इस पुल का पुनर्निर्माण DM फण्ड से प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।