सोनभद्र – (हत्याकांड खुलासा) अपने ही रचे खेल में फंसा सुरेंद्र पाण्डेय, कनपटी पर गोली मारकर हुई थी हत्या, पत्नी को मारने की दी थी सुपारी।

- पत्नी को मारने के लिए सुरेंद्र पाण्डेय ने शूटरो से २ लाख में किया था डील, शूटरो ने उसे ही गोली मारकर चेक लेकर हुए फरार।
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य/ आशीष गुप्ता
सोनभद्र जिले के चोपन थाना अंतर्गत सिंदूरिया गांव में १४ अगस्त को सुरेन्द्र पाण्डेय हत्या काण्ड मे पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जिसमे सभी ४अभियुक्त में ३ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- कब – कहां हुई थी घटना ? –
पिछली खबर यहां पढ़ें –
सोनभद्र में गोली मारकर हत्या कर शव घर के पास खेत में फेंका,सनसनी।
सोनभद्र में गोली मारकर हत्या कर शव घर के पास खेत में फेंका,सनसनी।
बतादें कि विगत १४ अगस्त को सुबह खेत में सुरेन्द्र पाण्डेय की लाश मिली थी, जिनके कनपटी में गोली मारी गई थी। प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन तिवारी ने मृतक के बहन के तहरीर पर मुकदमा नम्बर १२९/२०२१ धारा ३०२/३४ दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर,एस ओ जी,स्वाट टीम, सर्विलांस टीम को भी प्रभारी निरीक्षक चोपन के साथ जांच में लगाया गया था।
- कैसे हुआ खुलासा…
१९ अगस्त को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सिंदुरिया हत्या काण्ड के आरोपी हिंदूआरी तिराहे से कहीं भागने के फिराक में हैं। सायंकाल लगभग पांच बजे पुलिस के द्वारा तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुछताछ कर इन लोगों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त १२ बोर का तमंचा, मृतक की मोबाइल, मृतक की बाइक तथा मृतक द्वारा हस्तांतरित दो लाख रुपए का चेक बरामद कर लिया गया।
- खुद के बुने जाल में फंसा –
पूछने पर कॉन्ट्रैक्ट कीलरो ने बताया कि” दो मांह पूर्व सुरेंद्र पाण्डेय ने पत्नी की हत्या कराने के लिए चंदन तिवारी के माध्यम से बात किया था। १३ अगस्त को सुरेन्द्र पाण्डेय चोपन आकर शूटरो को अपने घर ले गया। वहां जाकर दो लाख रुपए का चेक और बैंक में बैलेंस दिखाया। हत्या करने के बाद चेक देने की बात कही। अपने पास से १२ बोर का तमंचा एवं कारतूस भी दिया। शूटरो ने सोचा कि हत्या के बाद चेक देगा कि नहीं देगा इससे अच्छा है, इसी की हत्या करके चेक ले लिया जाये। रास्ते में जाते समय सुरेन्द्र पाण्डेय के मोबाइल पर फोन आ गया जैसे ही बात करने लगे सिर (कनपटी) में गोली मारकर शूटर लोग चेक लेकर भाग निकले।
- कौन हैं ४ अभियुक्त ?
१. योगेश कुमार मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र निवासी – मुसहीं थाना रावर्टसगंज सोनभद्र।
२. पंकज कुमार बघेल पुत्र विनोद कुमार बघेल निवासी – सहिजन खुर्द थाना रावर्टसगंज सोनभद्र।
३. चंदन तिवारी पुत्र विरेन्द्र तिवारी निवासी कुरहुल थाना चोपन सोनभद्र।
४. वांछित अभियुक्त –
शिवशंकर कनौजिया पुत्र गुलाब कनौजिया नि मुसहीं थाना रावर्टसगंज सोनभद्र।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी चोपन,एस ओ जी प्रभारी श्याम बहादुर यादव, सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह,स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन और सभी टीम का सम्मान स्वरूप ईनाम की भी घोषणा किया है।