दुद्धी – सिविल बार एसोसिएशन के बैठक में अधिवक्ताओं को विशेष सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा अराजक कहनें सहित मुद्दों पर मुखर हुए अधिवक्ता।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
यूपी बार काउंसिल के निर्देश पर 20 मई को विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर के सिविल बार सभागार में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई l जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कुमार पटेल द्वारा अधिवक्ताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर कड़ी आपत्ति अधिवक्ताओं द्वारा जताई गई और तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग सरकार से की गई।
साथ ही अनपरा,पिपरी,हाथीनाला थाना के आईपीसी के मुकदमे को रावटसगंज न्यायालय में चलने को “न्याय चला निर्धन से मिलने ” के सिद्धांत के विरुद्ध बताया l अधिवक्ता कल्याण निधि को दिल्ली,राजस्थान की तर्ज पर ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹15लाख करने करने, अधिवक्ताओं के आपसी विवादों का निपटारा कमेटी बनाकर करने, घुसप्रिय व निष्क्रिय अधिकारी और कर्मचारियों को चिन्हित करने हेतु 3 सदस्य कमेटी गठित की गई। दुद्धी में खाली कोर्ट शीघ्र भरे जाने तथा नए कोर्ट के निर्माण के लिए प्रतिनिधि मंडल इलाहाबाद लखनऊ बेंगलुरु जाने के लिए टीम गठित की गई । इस मौके परवरिष्ठ विद्वान अधिवक्तारामलोचन तिवारी, इंद्रेश सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव,सत्यनारायण यादव,कामेश्वर प्रसाद चौरसिया, छोटे लाल गुप्ता, विनोद वर्मा, अंजनी सिंह,आशीष कुमार गुप्ता मनोज कुमार तिवारी, अनूप कुमार श्रीवास्तव आदि दर्जनों विद्वान अधिवक्ता गण मौजूद रहेl कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा किया गया।