मुख्य समाचार
सीओ ने रात्रि गस्त के दौरान दिघुल व हरपुरा से अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर पकड़े , दलालों में हड़कंप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी । रात्रि में गस्त के दौरान दुद्धी सीओ के ताबड़तोड़ कार्रवाई से खननकर्ताओं में हडकंप मचा हुआ है। दो जगहों पर दो ट्रैक्टर अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर पाए गए जिन्हें सीओ द्वारा पकड़ा गया।

ग्रामीणों के मुताबिक दिघुल से पकड़े गए ट्रैक्टर भगवान यादव का वहीं हरपुरा से पकड़ा गया ट्रैक्टर हरपुरा प्रधान मनोज कुमार का है।

बता दे कि अमवार में भी खनन में लिप्त ट्रैक्टर पकड़ा जा सकता था, लेकिन सूचना लीक हो गई जिससे नही पकड़ा जा सका ।