शक्तिनगर क्षेत्र के अंबेडकरनगर मे चला बुलडोजर।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता
सोनभद्र। शक्तिनगर । शक्तिनगर क्षेत्र स्थित एनसीएल खडिया परियोजना की भूमि पर वर्षो से अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान व दूकानों पर शुक्रवार दोपहर बाद उपजिलाधिकारी दुध्धि पिपरी क्षेत्राधिकारी शक्तिनगर थाना प्रभारी एवं एनसीएल खडिया के अधिकारियों की उपस्थिति मे बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया गया जिससे अतिक्रमणकारियों मे हडकंप मच गया।

स्टाफ अधिकारी एनसीएल खडिया ने 16 मई को दिये जिलाप्रशासन को प्रार्थनापत्र पर कार्वाई के लिए 20 मई की तिथि निर्धारित की थी। एनसीएल खडिया के अधिकारियों ने सुबह से तमाम मशीने जो अवैध कब्जा हटवाने के लिए उपयोग मे लाई जानी थी उन्हें सुबह से ही अपने महाप्रबंधक कार्यालय पर खडा करा लिया था।

शक्तिनगर थाना प्रभारी ही पुलिसबल के साथ मौजूद रहे। चिन्हांकन का कार्य करने के बाद यह तय हो गया थाकी 20 मई को बुलडोजर जरूर चलेगा। शक्तिनगर स्थित चिल्काडाड ग्राम पंचायत के अंबेडकरनगर मे ठेकेदार जे एन चौरसिया का मकान वाशिंग सेंटर अवधेश सिंह यादव व अख्तर रजा द्वारा बनाये बाउंड्री वाल को ध्वस्त करने का आदेश है।

अवैध कब्जो पर बुलडोजर चलने के बाद उन जगहो पर दोबारा अतिक्रमण न हो यह एनसीएल खडिया की जिम्मेदारी है। बुलडोजर चलने के दौरान क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

युपी मे जिस तरह से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चल रहा उससे कब्जाधारियों मे हडकंप मचा है। खडिया बाजार मे भी बुलडोजर चलना था लेकिन सही से चिन्हांकन न हो पाने के कारण बुलडोजर न चल सका । इस दौरान दुद्धी उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा एनसीएल खडिया के अधिकारी उपस्थित रहे।
