जौनपुर लायंस क्लब जौनपुर सूरज (321E) ने डाक्टरों व चार्टर्ड अकाउंटेंटों को किया सम्मानित।

लेख:-यू.गुप्ता / Sonprabhat
- “डॉक्टरों ने समाज सेवा की जो मिसाल कायम की है, वह अद्वितीय है।”-अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर सूरज (321E) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू जी ने डाक्टर्स डे एवं सी.ए.डे पर डाक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट को उनके अच्छे एवं समाजिक कार्यो के लिए सभी लोगो को सम्मानित किया।

सम्मानित किये गये लोगों में डा. आर.के.गुप्ता, डा. श्वेता गुप्ता, चार्टर्ड एस.के.गुप्ता को प्रशंसनीय पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष नसीम अख्तर जी ने कहा कि “कोरोना काल में चिकित्सक समुदाय ने अपने घर-परिवार की परवाह किए बिना समाज की सेवा की है।”

इस दौरान अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू जी ने कहा कि ” कोरोना महामारी में डॉक्टरों ने समाज सेवा की जो मिसाल कायम की है, वह अद्वितीय है। चिकित्सकीय पेशा हमेशा से समाज सेवा की रही है। लेकिन कोरोना काल में की गई सेवा एतिहासिक है। निष्ठा के साथ समुदाय की सेवा करने वाले चिकित्सक किसी योद्धा से कम नहीं है। ऐसे चिकित्सकों को सम्मानित करना वाकई गर्व की बात है।”
वही चेयरपर्सन MJF सतोष साहू उर्फ बच्चा जी ने कहा कि “कोरोना काल में चिकित्सक समुदाय की भूमिका कभी नहीं भूलने वाली है। उन सभी योद्धाओं को सम्मानित करना गर्व का क्षण है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी चिकित्सक समुदाय से काफी आशा है।”
इस दौरान अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू, सचिव विजय कृष्ण साहू, कोषा अध्यक्ष विकास साहू , चेयरपर्सन MJF सतोष साहू उर्फ बच्चा, आशीष त्रिपाठी, नशिंम अखतर, राजेन्द्र खत्री, MJF त्रिपुण भास्कर, सन्तोष मौर्या, सतीश चंद्र मौर्या, दशरथ मौर्या, ललित कुशवाहा, विशाल यादव, मनीष श्रीवास्तव, सर्वजीत श्रीवास्तव, ममता खत्री, बीना साहू, रेखा मौर्या, अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रीती साहू आदि लोग इस कार्यक्रम ने मौजूद थे।