व्यापारी अपनी ताकत को समझें – राजाराम केशरी

- व्यापारी बंधु मतदान में भाग लेकर संगठन को मजबती प्रदान करे – राजेंद्र गोयल
विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
बैढ़न का संयुक्त व्यापार मंडल अपने विशिष्ठ कार्यों के लिए जाना जाता है, इस संगठन से जुड़े व्यापारियों ने अनेक सामाजिक एवम प्रशासनिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी भागी दारी निभाई है, कोरोना काल में दोनो वक्त ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में मरीजों एवम तीमारदारों को भोजन कराया साथ ही जरूरत मंद लोगों को राशन, दवा, तथा वस्त्र ,भोजन,एवम सुरक्षा सामग्री निशुल्क वितरण कर अपनी छाप छोड़ी है ,सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा कैंप कर वस्त्र वितरण,एवम अन्य सहायता उपलब्ध कराया गया साथ ही अनेक शासकीय कार्य जैसे पौधारोपण, टीका करण, रक्त दान तथा जन उपयोगी कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है।

संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केशरी के अनुसार तीन अगस्त को सामुदायिक भवन बैढन में शाम पांच बजे
इस संगठन के विस्तार एवम नए गठन हेतु तीन वर्षीय चुनाव सम्पन्न होने जा रहा है!! जिससे संगठन को नई दशा व दिशा मिल सके !! संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष केशरी जी सभी व्यापारी बंधुओ से समय पर उपस्थित होकर चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है!!