gtag('config', 'UA-178504858-1'); भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ द्वारा सेवानिवृत्त विभूतियों का अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ द्वारा सेवानिवृत्त विभूतियों का अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • दुद्धी में सेवानिवृत्त विभूति स्थल का होगा वाचनालय से सुसज्जित निर्माण।

                                                                             दुद्धी सोनभद्र भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ दुद्धी के संयोजन में सेवानिवृत्त विभूतियों का सम्मान समारोह का आयोजन डीसीएफ कार्यालय स्थित हाल में मुख्य अतिथि नगर निकाय चुनाव प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय नें कहा की उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर हैं।

” नगर निकाय का विकास वार्ड में सभासद के रूप में योगी जी व नगर पंचायत अध्यक्ष बनाकर मोदी जी सरीखा मजबूत नेतृत्व कमल का फूल निशान पर मतों का आशीर्वाद प्रदान कर विकास की कुंद पड़ी रफ्तार को गतिशीलता प्रदान करें l सरकार ने जाति धर्म पंथ मजहब से दूर विकास को अपना मंत्र माना हैं l विपक्षी जाति, धर्म, पंथ, मजहब की राजनीति करती है जबकि भाजपा विकास की राजनीति करती है।

दुद्धी में सेवानिवृत्त विभूति स्थल जिसमें पुस्तकालय बैठने की व्यवस्था से सुसज्जित निर्माण का आश्वासन दिया जिसकी मांग विशिष्ट अतिथि नगर निकाय पर्यवेक्षक रामेश्वर प्रसाद राय द्वारा किया गया l श्री राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार बिन मां बाप के सब सुना सुना सा होता है, उसी प्रकार नगर पंचायत में जवाब देह नगर अध्यक्ष भाजपा का होना चाहिए जिससे विकास के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित शीर्ष नेतृत्व में बैठे पार्टी के पदाधिकारी करा सकें l जिला मंत्री दिलीप पांडेय नें वंदे मातरम भारत माता की जय कारों के साथ मुख्य अतिथि के कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया l सेवानिवृत्त विभूति नंदकिशोर तिवारी जी नें नौकरी के उपरांत खालीपन के अवसाद को सकारात्मक रूप प्रदान किए जाने को लेकर अंतः करण से प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा मंडल दुद्धी के पहल की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि के पैतृक क्षेत्र में रामसेवक के रूप में शाखा विस्तार की बात कही l तदुपरांत 41 वर्षों के लैंपस सचिव के रूप में अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए  विंध्यवासिनी प्रसाद नें अपने उद्बोधन में कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति एवं सामरिक नीति सहित सबका साथ सबका विकास के जन कल्याणकारी कार्यों के कारण विश्व आज भारत की ओर टकटकी लगाए देख रहा l यूक्रेन रूस युद्ध में भारत मानवता का कड़ा संदेश दे रहा हैं l देश सुरक्षित और संवर्धित प्रधानमंत्री के नेतृत्व में है l सेवानिवृत्त विभूतियों का सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया l और आगंतुक अतिथियों सहित सेवानिवृत्त विभूतियों का अंगवस्त्रम बनाकर मुख्य अतिथि व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक द्वारा किया गया।

सेवानिवृत्त विभूतियों द्वारा दुद्धी नगर पंचायत विकास के लिए कई सुझाव मुख्य अतिथि को सुझाए गए। जिसपर शीघ्र पहल करने की बात 1 हफ्ते के अंदर कहीं गई। इस मौके पर सेवानिवृत्त विभूतिगण लक्ष्मण प्रसाद सेठ, श्याम बिहारी चौबे, किशुन चंद रावत, मोहम्मद अली खान, शंभू पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, जगन्नाथ प्रजापति, मोहन प्रसाद यादव, एडीएजी नंदलाल भारती, भोलानाथ गुप्ता, चंद्रमणि कनौजिया, अर्जुन सिंह राम मंगल सिंह, कैलाश कुमार अग्रहरी,चमेली देवी, सरस्वती देवी सहित दर्जनों विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त विभूति का मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सहसंयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close