अनुराग पाल अपहरण व हत्याकांड मामला,सातवां आरोपी गिरफ्तार

घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को खुटहां बाईपास नहर- भैसवार रोड से अनुराग पाल हत्याकांड में नामजद आरोपित अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 9 वर्षीय अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल निवासी ग्राम पेढ़ विगत 5 मार्च को अपहृत हुआ था। और बीते शुक्रवार की देर शाम उसका शव मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के बगहा गांव से तालाब से बरामद किया गया था। इस संबंध में मृतक के पिता मंगल पाल की तहरीर पर तीन लोगों को जिसमें राजेश यादव, इंद्रजीत यादव एवं अमरजीत यादव निवासीगण पेढ़ को नामजद किया गया था। गौरतलब है कि इस मामले में 6 आरोपित पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि सातवा आरोपित फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घोरावल विनोद सोनकर ने गुरुवार को अमरजीत यादव को खुटहा बाईपास नहर-भैसवार रोड से गिरफ्तार कर उसका चालान किया। सीओ ने बताया कि 7 आरोपितों की गिरफ्तारी हो गई है।