मुख्य समाचार
दुद्धी सहकारी संघ लिमिटेड संचालक पद के चुनाव में 11 सीट पर 28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे राजनीतिक पंडित।

दुद्धी – सोनभद्र /जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड के चुनाव में आज नामांकन 11 सीट पर 28 प्रत्याशियों ने संचालक पद के दावेदारों द्वारा नामांकन किया गया l कुल 35 मतदाता लेम्पस में संस्थागत एवं 629 मतदाता व्यक्तिगत चुनाव में हिस्सा संघ से लेंगे l दिनांक 26 मार्च 2023 को नामांकन प्रपत्रों का परिनिरीक्षण व वैध नामों का निर्देशन का प्रकाशन किया जाएगा ।

विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कमरकस चुनावी मैदान में अभी से कूद पड़े हैं l दिनांक 29 मार्च को मतदान उपरांत मतगणना होगी।