जहरीले जन्तु के काटने से युवक की मौत परिजनों में कोहराम

पैसे के अभाव में ट्रामा सेंटर ले जाने में हुई देरी इसी दौरान युवक की मौत हो गयी
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गांव में सोमवार को सुबह में घर के पास मक्के की कोड़ाई निराई व घास सफाई कर रहे युवक को जहरीले जन्तु ने काट लिया युवक द्वारा जहरीले जन्तु को मार दिया गया कुछ देर बाद युवक अचेत होने लगा घर वालो ने आनन फानन में युवक को म्योरपुर सीएचसी ले गये युवक की स्तिथि बिगड़ता देख प्रथम उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिये जिलासप्ताल रेफर कर दिया

जिलासप्ताल से युवक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था परिजनो द्वारा युवक को ट्रामा सेंटर ले जाने की तैयारी किया जा रहा था युवक के परिजनों के पास पैसा न होने के कारण घर वालो का इंतेजार पैसे के लिये किया जा रहा था इसी दौरान युवक की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामसुभग पुत्र जयपत गोड़ जो खेती किसानी कर अपने व अपने परिवार का

भरण पोषण करता था समाचार लिखे जाने तक मृतक की पत्नी किस्मतिया देवी द्वारा म्योरपुर पुलिस को सूचनादे दिया पत्नी की सूचना पर म्योरपुर ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये दुद्धी भेज दिया थाना के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पत्नी की सूचना पर शव को कब्जे में ले अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।