सोनभद्र : थाना जुगैल पुलिस ने तीन वारण्टियों को किया गिरफ्तार।
सोनभद्र / सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित एवं वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.08.2023 को थाना जुगैल पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टियों क्रमशः1. वाद सं0-31/2015 धारा 323, 504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी नवमी पुत्र रामआधार, निवासी ग्राम बड़गावा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र 2. वाद संख्या-1186/2011 धारा 279, 337, 304 (ए) भादवि से सम्बन्धित वारण्टी सूर्यवली विश्वकर्मा पुत्र शिवप्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम बड़गावा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र 3.वाद संख्या 4426/2020 धारा 323, 504, 452 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी लवकुश विश्वकर्मा पुत्र तेजू विश्वकर्मा निवासी ग्राम चतरवार, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01.उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र।
02.हे0का0 विद्याधर यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
03.हे0का0 राधेमोहन कुशवाहा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
04.का0 सुनील यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।