gtag('config', 'UA-178504858-1'); परिवार न्यायालय के जज ने पेश की मिसाल, कई जोड़ो को समझा कर भेजा घर - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासमुख्य समाचारशिक्षा

परिवार न्यायालय के जज ने पेश की मिसाल, कई जोड़ो को समझा कर भेजा घर

सोनप्रभात लाइव

सोनभद्र-देशभर में तलाक का मुद्दा पिछले कुछ समय से चर्चा मिल रहा है तलाक को लेकर कई तरह के मामले भी सामने आए हैं समय इतना आगे निकल गया है कि जिन रिश्तो में गर्माहट होती थी अब वह टूटने में एक पल नहीं लगता शादी को मजबूत बंधन कहा जाता है लेकिन अब तो मैरिज के कुछ ही महीना बाद तलाक की नौबत आ जाती है वही आज सोनभद्र जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत में सबकी आंखें नम हो गई जब वर्षों से अलग रह रहे हैं वैवाहिक जोड़े ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर फिर से साथ में मरने जीने की कसम खाई ।परिवार न्यायालय के न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह की इन दिनो अनोखी पहल देखने को मिली जहा हर महीने वैवाहिक दंपति को समझकर एक दुशरे के साथ रहने के लिए कॉउंसलिंग कर विदाई करवा रहे है।। उन्होंने बताया कि छोटे मोटे विवादों को तूल देने के बजाय एक दूसरे के गलतियों को नजर अंदाज करे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close