कार नें बाइक में मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से सीएससी दुद्धी में जख्मीहालत में भर्ती।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र जनपद के विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में स्थित कब्रिस्तान के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार रिश्ते में जीजा साला गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय बिहारी चौधरी पुत्र काशी चौधरी निवासी चौबेडीह नगर उंटारी अपने साला 40 वर्षीय बुधन पुत्र रामसुंदर निवासी दडीहरा के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर म्योरपुर के दडीहरा गांव में ससुराल जा रहे थे कि महुली कब्रिस्तान के पास एक कार ने जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे बाइक पर सवार बिहारी व बुधन दोनों जीजा साला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे आनन फानन में ग्रामीणों की सहयोग से इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ मौके पर उपस्थित डॉक्टर मनोज एक्का द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा था।