प्रकृति पर आघात-: ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज में कटे वृक्ष विभाग को दे रही चुनौती।

डाला सोनभद्र। – ओबरा वन प्रभाग के डाला वन रेंज में गुरमुरा वन चौकी अंतर्गत रानीताल से भवानीकटरिया मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर अंदर जंगल मे सम्पर्क मार्ग से महज 50 मीटर अंदर नए लगभग दसों पेड़ काटे गए है। कुछ तो काट कर छोड़ दिये गए है तो कुछ पेड़ लोग उठा ले गए है। सवाल ये है कि यहां पर नए पुराने पच्चासों पेड़ काटे है। लेकिन विभाग मौन क्यों है।
डाला वन रेंज की रानीताली से भवानीकटरिया मार्ग पर 2 किलोमीटर जाने पर जंगल मे सड़क के उत्तर दिशा में 50 मीटर की दूरी पर लगभग दस पेड़ नए व पुराने पच्चासों पेड़ के ख़ुत्थे पड़े है। आज भी कुछ पेड़ कट कर लटक रहे है तो कुछ जमीदोज हो गए है। जंगल से लकड़ी काटने की स्थिति में वन विभाग एच टू केस काट तो देता है ।
प्रश्न यह उठता है कि आखिर कार यह एच टू केस है क्या जिसके कटने के बाद भी कटान नही रुकता। आज आक्सीजन की वजह से समस्याएं बढ़ रही हैं लोग परेशान हो रहे है। जन जीवन त्रस्त हो रहे है। वहीं गुरमुरा वन चौकी क्षेत्र में वाचर की कमी भी नही है। फिर भी कटान कही न कही देखने को मिल रहा है। जंगल बचाने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है।वही रक्षक ही खाना पूर्ति कर भक्षक का काम कर रहे है। गुरमुरा चौकी अंतर्गत जंगल काट कर जोत कोड किया भी जा रहा है ।
इस सम्बंध में एसडीओ जेपी सिंह ने बताया कि संज्ञान में नही है । इसकी जांच करवाते है।