जरा देख के भाई आगे ही नही पीछे भी ? सड़क में गढ्ढा ही गढ्ढा तो पुलिया मौत का कुंआ है
बीजपुर(विनोद गुप्त) सोनप्रभात
जी हाँ साहब यह बीजपुर रेणुकोट सम्पर्क सड़क मार्ग है ओवरलोड़ परिवहन ने सड़क के साथ जगह जगह पुलिया और पुल की सूरत बिगाड़ दी है। कृपया आप इस सड़क पर सफर करते समय खुद सावधान रहें वर्ना कभी भी जान जा सकती है। यह नजारा दुर्घटना बाहुल्य बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना जंगल का है जहाँ एक पुलिया का सड़क से नाता रिश्ता समाप्त होता दिखाई दे रहा है अगर भूल बस पुलिया की तरफ से वाहन लेकर गए तो आप कभी भी मौत के कुंए में चले जाएंगे।यहाँ सड़क कट कर पुलिया से आगे बढ़ गयी है और पुलिया गढ्ढे के सहारे नाले में अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रही है।मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और झारखंड प्रान्त को जोड़ने वाली इस सड़क पर प्रतिदिन लगभग 15 हजार से अधिक बड़े छोटे वाहनों का आवागमन है बावजूद विभाग न सड़क गढ्ढा मुक्त कर रहा है और नहीं पुलिया और पुल की मरम्मत में रुचि ले रहा है।बताया जाता है कि लोकनिर्माण विभाग और उनके ठेकेदारों के लिए यह सड़क
कमाई के लिए सफेद हाथी बनी हुई है गढ्ढा मुक्त करने के लिए सड़क पर कई बार रिपेयरिंग का काम हुआ लेकिन हालत पहले से भी बदतर होता जा रहा हैं और अब वाहन से सफर करते समय लोगों को सड़क पर नही बल्कि गढ्ढे में ही वाहन चलाना पड़ता है उसके बाद भी यह पुलिया मौत का कुंआ बन गया हो तो सावधान रहिए लोकनिर्माण विभाग जिम्मेदार नही है।गौतलब हो कि बीजपुर से बकरिहवा तक 25 किलोमीटर इस गढ्ढे वाली सड़क में अब तक दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो इतने ही बेजुबान पशुओं की मौत हो चुकी है और आधा दर्जन लोग अपंग होकर घर की खाट तोड़ रहे हैं बावजूद विभाग कान में तेल डालें और बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है।इसबाबत जेई लोकनिर्माण विभाग सोनभद्र विनोद भारती ने कहा प्रस्ताव शासन को भेजा गया है महीने दो महीने में काम शुरु होना है जल्द सड़क बनाई जाएगी।