बच्चों को ताड आसन बज्र आसन भ्रामरी के साथ हेलमेट सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर(विनोद गुप्त) बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के मार्गदर्शन में कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में चल रहे छः दिवसीय शीतकालीन शैक्षिक शिविर में दूसरे दिन बच्चो को आत्मरक्षा, सड़क सुरक्षा, स्वस्थ रहने के तरीकों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रसिद्ध योगा प्रशिक्षिका यूट्यूब सेलिब्रिटी प्रभा पांडे और विशिष्ठ अतिथि एआरपी अखिलेश देव पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर योगा प्रशिक्षिका प्रभा पांडे द्वारा बच्चो को ताड़ आसन, बज्र आसन, सूर्यनामस्कार, भ्रामरी प्राणायाम सीखा कर बच्चो को उसका लाभ बताया गया।विंटर कैंप के प्रति बच्चो में भी सकारात्मक प्रभाव देखा गया। ए आर पी अखिलेश देव द्वारा आत्म रक्षा के टिप्स बच्चो को सिखाया गया।शिक्षक मनोज कुमार दुबे, नारायन दास, विमलेश यादव, सरोज, पूजा द्वारा बच्चो को यातायात के नियमो के बारे जानकारी देते हुए बताया की सड़क पर सावधानी रखना ही सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प है।
सभी को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करना चाहिए।इस अवसर पर बच्चो को सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बनाने, निबंध, और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उक्त अवसर पर , संध्या सिंह, शालिनी जायसवाल, सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।