Sonbhadra news:एम्बुलेंस में नवजात बच्चे का हुआ जन्म, खुशी की लहर
सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र :एक महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। परिजन ने बताया कि महिला के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। घर वालों ने एंबुलेंस को फोन किया मौके पर एंबुलेंस महिला के घर पहुंची महिला एंबुलेंस में बैठ कर अस्पताल जा रही थी। तभी रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा होने लगी।
चालक ने एंबुलेंस रास्ते में ही किनारे लगा दिया। एंबुलेंस में मौजूद कर्मी ने महिला का प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह मामला सोनभद्र सीएचसी घोरावल का है। जहां गर्भवती महिलाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। इन्हीं सुविधाओं के तहत घोरावल स्थित चकरा निवासी नरगिस बानो पत्नी मुबारक अली को जब अचानक पेट में पीड़ा हुआ, तो परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा पर फोन किया। मौके पर एम्बुलेंस पहुंच कर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने को निकल गया।
लेकिन जैसे हीं विसुन्धरी गांव में एम्बुलेंस तो महिला को तेजी से प्रसव होना शुरू हो गया। जिससे एम्बुलेंस को सड़क के किनारे रोक कर पायलट सुनील और ईएमटी वीरेन्द्र यादव के सहयोग से गर्भवती महिला ने 6:00 बजे नवजात बच्चे को जन्म दिया।
इसके बाद ईएमटी ने महिला को इलाज के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के बाद महिला स्वस्थ्य हो गई। इस कार्य की सराहना की मंडल प्रभारी सुमित कुमार दुबे, जिला प्रबंधक संदीप पटेल, जिला प्रभारी एस के सिंह, व जिला प्रभारी वरुण यादव ने किया।