gtag('config', 'UA-178504858-1'); पशु तस्करों की चांदी, दो दर्जन पीकप वाहन गई बिहार - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पशु तस्करों की चांदी, दो दर्जन पीकप वाहन गई बिहार

Story Highlights

  • Freedom of animal smugglers, two dozen pick up vehicle went to Bihar.

सोनभद्र– सोनप्रभात 
वेदव्यास सिंह मौर्य

रायपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करों की चांदी कट रही है।लगातार पन्द्रह दिनों से एक दर्जन से दो दर्जन तक गाड़ियां पशुओं को लेकर बिहार जा रही हैं, जिसे रोक टोक करनें वाला कोई नहीं है।रायपुर थाना क्षेत्र तस्करों के लिए सुरक्षित चारागाह बना हुआ है। बने भी क्यों नहीं रायपुर पुलिस का एक मुलाजिम केवल इसी काम के लिए रखा गया है।जिसका काम केवल वसूली करना है। चौबीस घंटे में आठ घंटे का समय केवल दरमां मोड़ पर ही ब्यतीत करता है।वहीं से सारी सेटिंग्स होती हैं।

आज बुद्धवार की रात्रि तीन बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक दो दर्जन से अधिक पीकप खुलेआम पशुओं से भरी बिहार जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं मिला। दो – दो, चार– चार गाड़ियां एक साथ अस्सी , सौ की स्पीड में देख दौड़ने वाले लड़के लड़कियां टहलने वाले स्त्री पुरूष मुख्य मार्ग को छोड़कर पटरी के किनारे हो जाते हैं।पशु तस्करों की गाड़ियों से कभी भी घटना घट सकती है, इसको लेकर आमजन परेशान हैं।अधिकांश लोग घुमना टहलना छोड़ते जा रहे हैं।पशु तस्करी के खिलाफ वैनी खलियारी बाजार में विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है लेकिन तस्करी चलती रही।

इधर पन्द्रह दिनों से तो रिकार्ड ही टूट गया।अभी पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूरे सोनभद्र के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त पुलिस कर्मियों को कड़े शब्दों में संदेश दिया था, कि अबैध वसूली पशु तस्करी वगैरह की शिकायत मिलने पर सीधे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।  लेकिन उनके निर्देश का कोई असर रायपुर थाने पर दिखता नजर नहीं आ रहा है।इतने धड़ल्ले से गाड़ियां देख लोग आवाक हैं।ऐसा कभी नहीं देखा गया था कि एक साथ इतनी गाड़ियां पशुओं को लेकर खुलेआम बिहार में प्रवेश कर जाती रही हों।

पशु तस्करी का धंधा तो काफी अरसे से चल रहा है लेकिन इतने खुलेआम ढंग से कभी नहीं होता था।क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इसकी गोपनीय जांच कराकर पशु तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close