मुख्य समाचारआम मुद्देकला एवं साहित्यखेती-किसानीशिक्षासम्पादकीय
भेंटवार्ता -: आकाशवाणी ओबरा के प्रतिष्ठित कार्यक्रम ”ग्राम जगत” में “सोनप्रभात वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र चन्द्रवंशी” से बातचीत का प्रसारण 15 मार्च को शाम 7 बजे।

- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर भेंटवार्ता कार्यक्रम “उपभोक्ता सजग रहे, सतर्क रहें” पर सोनप्रभात वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र चन्द्रवंशी से बातचीत आकाशवाणी ओबरा (FM102.7 मेगाहर्ट्ज) पर आज 15 मार्च को शाम 7 बजे ग्राम जगत कार्यक्रम में प्रसारण।
सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष कुमार गुप्ता ‘अर्ष’-
सोनभद्र जनपद के आकाशवाणी ओबरा (FM 102.7 मेगाहर्ट्ज) के लोकप्रिय व प्रतिष्ठित कार्यक्रम “ग्राम जगत” में चर्चा का विषय विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर भेंटवार्ता में “उपभोक्ता सजग रहें, सतर्क रहें” पर जितेंद्र चन्द्रवंशी (वरिष्ठ पत्रकार – सोनप्रभात) से बातचीत का प्रसारण रेडियो पर 15 मार्च की शाम 7 बजे किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के सूत्रधार जगत नारायण व सुरसरि द्विवेदी हैं, जबकि प्रस्तुतकर्ता अजय प्रताप कटियार है। इस प्रसारण को आज शाम सात बजे सुनने हेतु जनपदवासियों व क्षेत्रवासियों से किया गया।