सोनभद्र – दलित महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म, पुलिस कार्रवाई में जुटी।

सोनभद्र – सोनप्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में एक दलित महिला से घर में घुसकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।बतादें कि रायपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में शनिवार दोपहर के बाद एक ब्यक्ति कुछ सामान लेने के बहाने एक दलित के घर में घुसा। महिला को अकेली आंगन में देख उसकी नियत खराब हो गई और जबरदस्ती दुष्कर्म करने लगा। महिला शोर मचाने की कोशिश की लेकिन उसका मुंह कपड़े से दबाकर इज्जत लूट लिया।
महिला पुलिस में जाने की बात करने लगी तो रुपए की लालच के साथ साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। कुछ देर बाद जब महिला के पति आए तो आप बिती सुनाई जिसे लेकर रायपुर थाना पहुंचे। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय एम्बुलेंस में महिला कांस्टेबल के साथ तत्काल वैनी सीएचसी भेजवा कर इलाज कराने के बाद तहरीर लेकर मुकदमा नम्बर,८०/२०२१ धारा ३७६,४५२, एससी एसटी एक्ट के तहत बुल्लू यादव नि, सोनबरसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गए। थाना प्रभारी के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।