gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : अपात्र राशन कार्ड धारक कार्ड सरेंडर करें वसूली होगी महज अफवाह, बीते एक हफ्ते से अफवाहों को खूब दिया गया हवा। - सोन प्रभात लाइव
आम मुद्देखेती-किसानीमुख्य समाचारराजनैतिक खबरें
Trending

सोनभद्र : अपात्र राशन कार्ड धारक कार्ड सरेंडर करें वसूली होगी महज अफवाह, बीते एक हफ्ते से अफवाहों को खूब दिया गया हवा।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता “अर्ष”

  • गांवो में जमकर फैली अफवाह, खाद्य तथा रसद विभाग आयुक्त  ने किया खंडन।
  • – सोनभद्र डीएम के कार्यालय के पत्रांक संख्या – 345 दिनांक 17 मई अंकित एक विज्ञप्ति भी खूब हुई वायरल, जिसमे कार्ड धारकों से वसूली की कार्यवाही का जिक्र किया गया है।
  • – अफवाह की आंधी इतनी तेज कि कई अधिकारी भी सच नही समझ सके।
  • दुद्धी विधायक ने भी फेसबुक पोस्ट कर अफवाहों का किया खंडन । 

सोनभद्र । सोशल मीडिया में बीते एक हफ्ते से राशन कार्ड को लेकर लगातार अफवाह फैलता रहा, जिसमे अपात्र कार्ड धारकों को निर्देशित किया गया है, कि कार्ड सरेंडर कर दें अन्यथा सत्यापन में अपात्र पाए जाने पर कार्ड धारक से रिकवरी वसूली की जायेगी। सोनभद्र जनपद में भी इसका लहर चरम पर था, गांव गांव तक बात फैल गई कि जिसके पास पक्का मकान हो, वाहन हो और पात्र गृहस्थी, अंत्योदय कार्ड धारक हों तो उन्हें राशन कार्ड सरेंडर करना है अन्यथा कि स्थिति में अपात्र पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत वसूली किया जायेगा। जबकि खाद्य तथा रसद विभाग आयुक्त सौरभ बाबू ने पूर्णतया इस बात खंडन किया है, साफ साफ उल्लेख किया कि कार्ड धारकों से रिकवरी और वसूली संबंधित कोई भी आदेश जारी नही किया गया है। सिर्फ सामान्य सत्यापन की बात कही गई।

  • सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के कार्यालय का विज्ञप्ति पत्र जनपद में खूब हुआ वायरल, जिसमे वसूली की बात का उल्लेख किया गया है।
सोनभद्र जिलाधिकारी कार्यालय का वायरल हो रहा विज्ञप्ति – (जनता गुमराह)

सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के कार्यालय द्वारा 17 मई को पत्रांक संख्या 345 विज्ञप्ति का संदर्भ देखा जाए तो उसमे भी उल्लेख किया गया है, अपात्र कार्ड धारक तहसील के आपूर्ति कार्यालय में कार्ड समर्पण कर दे अन्यथा शासन द्वारा दी गई व्यवस्थानुसार वसूली की कार्यवाही की जायेगी। बात समझ में अब ये नही आ रही कि क्या यह पत्र भी फर्जी भ्रामक है या जिलाधिकारी महोदय ने खुद से आदेश तैयार किया है।

दुद्धी विधायक ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से किया अफवाहों का खंडन। फोटो – फेसबुक

बहरहाल दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड ने भी अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कार्ड सरेंडर और वसूली जैसे भ्रामक अफवाह खबरों का खंडन किया है। वही ट्विटर पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिसियल अकाउंट से अफवाहों का खंडन किया है। वसूली रिकवरी जैसे कोई भी निर्देश निर्गत नही किया गया है।

इस पत्र में किया गया भ्रामक खबरें और अफवाहों का खंडन।

सोनभद्र के गांवो के माहौल की बाते करे तो अब भी लोग बहुत जल्द भ्रामक खबरों की सत्यता को समझ नही पाते, जिससे पूरे क्षेत्र में विभिन्न खबरों को लेकर दुष्प्रचार बढ़ता जाता है। सोन प्रभात की टीम पिछले कुछ दिनों से इन सभी तथ्यों पर काम कर रही थी, यदि आप भी इस भ्रामक खबर का शिकार बन चुके है तो अब उसे विराम दीजिए। राशन कार्ड का सामान्य सत्यापन प्रक्रिया होगा, किसी भी प्रकार के वसूली रिकवरी संबंधित निर्देश जारी नही किए गए है।

सोनभद्र जिले के शुद्ध खबरों को पढ़ने का अनुभव दूसरो से सांझा करे – Sonprabhat Live

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close