विधायक ने 191 लोगों को घरौंधी प्रमाण पत्र वितरण किया।

दुद्धी – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। आज शनिवार को तहसील सभागार में शासन के निर्देश पर एक कार्यक्रम आयोजित का 191 ग्रामीणों को घरौंधी प्रमाण पत्र विधायक रामदुलार सिंह गोंड के हाथों वितरण किया गयाl. विधायक ने कहा कि शासन में तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को उनके घरौंदा प्रमाण पत्र दिया गया उन्होंने कहा कि सरकार ने यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चला कर क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को यह प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जिससे उनके भूमि पूरी इस तरह से उनके नाम और सुरक्षित रहे।

शासन ने ऐसा पहल कर लोगों को तहसील मुख्यालय तक भागदौड़ ना करना पड़े और उन्हें आसानी से प्रमाण पत्र सुलभ हो जाएl इस मौके पर उप जिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा तहसीलदार बृजेश वर्मा के अलावा कई भाजपा के पदाधिकारी और गांव के ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
