अनियंत्रित होकर ट्रेलर घर में घुसा चालक की मौत,खलासी घायल।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बाड़ी खन्ना के पास सोमवार की भोर लगभग पाँच बजे ट्रेलर खडीया से राखड लाद कर रावटसगंज के तरफ जा रही थी उसी दौरान डाला बाड़ी में अनियंत्रित होकर वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर किनारे बने घर में जाकर घूस गई जिससे केबिन में चालक फस गया और दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हाइड्रा मशिन चालाक को बाहर निकाला गया जब मौत हो चुकी थी मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और परिचालक गंभीर रूप से घायल गया जिसको एम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया गया इस घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं मृतक ट्रेलर चालक अरुण कुमार उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र देवशरण निवासी डेडगवा नौबतपुर सकलडीहा जिला चंदौली,व परिचालक रवि कुमार उम्र लगभग 39 पर्ष पुत्र रामप्रसाद निवासी जिला गोरखपुर बताया जा रहा है
इस सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत हल्का इंचार्ज त्रिभुवन राय चोपन पीआरबी एवं डाला पुलिस मौजूद रहीं।