उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को दी भावभीनी विदाई, उज्जवल भविष्य के लिये दी शुभकामनाएं

संवाददाता:- यू.गुप्ता
सोनभद्र:-आज दिनांक 30/06/2023 को अत्यंत सरल स्वभाव एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार जी का प्रमोशन डी.आई.ओ.एस शाहजंहापुर के पद पर हुआ है lइस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री /जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी ने जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार जी को अंग वस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला संरक्षक जयप्रकाश राय ने कहा कि “श्री हरिवंश कुमार सर बहुत ही कर्मठ शिक्षा अधिकारी रहे है। उन्होंने सदैव शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया है।”
महामंत्री रवींद्रनाथ जी ने कहा कि “बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार सर शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन हेतु सदैव प्रयत्नशील रहे हैं। बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार होने के कारण शिक्षक सीधे अपनी समस्या उन तक पहुंचाते रहे हैं।”
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक जय प्रकाश राय, महामंत्री रविंद्र नाथ जी, राजेश द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अपने सभी पदाधिकारियों के साथ लोग मौजूद थे।