मुख्य समाचार
80 वर्षीय वृद्ध महिला की ट्रेन से गिरकर मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत बेचनी देवी पत्नी रामद्याल उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी झारोंखुर्द थाना दुद्धी सोनभद का पुलिस की माने तो पोल नम्बर 83/8 व 83/9 डाउन के पास ट्रेन से दुर्घटना होने के कारण मृत्य हो गयी है।
घटना की सूचना पर थाना दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची उप निरीक्षक तेज बहादुर राय व मनोज कुमार सिंह मौजूद रहें l शव का पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चरी में रखवाया गया। इस आशा की सूचना थाना पुलिस दुद्धी द्वारा दी गई।