ट्रक ने कार में मारी टक्कर,चालक सहित 3 घायल
डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला बस स्टैंड शहीद स्थल के आगे डिवाइडर कटिंग के पास आज गुरुवार लगभग पौने दस बजे राबर्ट्सगंज से डाला आ रही स्वीट डिजायर कार में पिछे से तेज रफ्तार से जा रहीं ट्रक ने साइड से धक्का मारते हुए ट्रक चालक घटना स्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया जिसके उपरांत कुछ राहगीरों व सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने पिछा करने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
इस दौरान कार चालक दिलशाद पुत्र नईम अहमद निवासी बहुआरा राबर्ट्सगंज ने बताया कि हम कार मालिक बड़े भैया के मित्र को राबर्ट्सगंज से अमित कुमार यादव पुत्र दिनेश कुमार निवासी मुम्बई को अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला में लेकर जा रहें थे उसी दौरान यह घटना घट गई जिसमें भैया के मित्र को सिर में हल्का सा चोट आई है और कार क्षतिग्रस्त हो गई
वहीं दूसरी घटना दोपहर के बाद चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरमुरा चौराहे डिवाइडर कटिंग के पास गुरुवार साढ़े तीन बजे के करीब बाइक सवार अशोक प्रताप सिंह पुत्र काशी सिंह 51 वर्ष निवासी रेनू सागर सड़क पार करते हुए स्कार्पियो के चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया और घटना स्थल से स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया
जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से उसके गन्तव्य स्थान हेतु रवाना कर दिया।