खंबे सहित सोलर लाइट की चोरी से गाँव में हड़कंप।
- प्रधान नें कहा कतिपय लोग करा रहे चोरी जानकारी पर कराई जायेगी प्राथमिक की दर्ज।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के ग्राम पंचायत महुली शनिचरा बाजार में लगी सोलर लाइट को रविवार की रात चोर ने खंभे सहित काटकर सब को हैरत में डाल दिया । सुबह जब गांव के व्यक्तियों ने शनिचरा बाजार व फुलवार संपर्क मार्ग पर स्थित सोलर लाइट की चोरी पैनल, बैटरी के साथ खंभा काटकर ले जाने की बात पता चली सभी हैरान हो गये । मौके पर उपस्थित व्यक्तियों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल को दी गई ।
ग्राम प्रधान ने उक्त संदर्भ में बताया कि गाँव में विभिन्न स्थानों पर लगे सोलर लाइट जहां खराब है। उसे बनवाकर लगवाते जाता हैं जिसे कतिपय व्यक्तियों द्वारा बनवाने नहीं दिया जाता हैं । ऐसा प्रतित होता है कि उन व्यक्तियों की मिली भगत से ही ये सोलर लाइट की चोरी सुनियोजित की जाती है । इस चोरी की घटना का पता लगाया जा रहा है ,पता चलने पर संबंधित के विरुद्ध विढमगंज थाने में रिपोर्ट लिखवाया जाएगा। इस मौके पर कमलेश यादव, राम प्रसाद यादव, रामबली कनौजिया, ईश्वरी यादव ,गणेश कनौजिया, राजू श्रीवास्तव उपस्थित थे।