gtag('config', 'UA-178504858-1'); विंढमगंज सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस ठहराव को सांसद नें हरिझंडी दिखाकर किया शुभारंभ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विंढमगंज सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस ठहराव को सांसद नें हरिझंडी दिखाकर किया शुभारंभ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र रेलवे स्टेशन विंढमगंज में विभिन्न ट्रेन ठहराव की मांग लेकर रेल रोको आंदोलन संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। उक्त आंदोलन के बाद पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस का ठहराव सांसद सोनभद्र उ0प्र0 पकौड़ी लाल कोल, सांसद बी डी राम गढ़वा झारखण्ड, नन्दलाल गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र उ0प्र0 , भानु प्रताप सिंह विधायक भवनाथपुर झारखण्ड आदि की पहल पर स्वीकृत हुआ। रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि विंढमगंज ट्रेन ठहराव की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा मांग की जा रही थी। उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष इस विषय को कई बार रखा था।जिसको रेल मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इस निर्णय से आसपास के क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे और उनकी रेलयात्रा में आने जाने में सुगमता होगी ।

सांसद महोदय ने रात्रि 9.40 में पटना सिंगरौली एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। वहीं संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी रेल‌ रोको संघर्ष समिति के सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं । जिनके बल पर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का ठहराव हुआ मोर्चा नें रांची चोपन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की ।आगे बताया की हमारे झारखंड के पलामू सांसद जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया,साथ ही भवनाथपुर विधान सभा के लोक प्रिय विधायक भानू प्रताप शाही जी ने भी रेल रोको संघर्ष समिति को हमेशा अपना मार्गदर्शन देते रहे वही संघर्ष समिति के आयोजक अजय गुप्ता ने सभी रेल रोको संघर्ष समिति के क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि विंढ़मगंज रेलवे स्टेशन क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां पर रेल यातायात ठहराव का व्यवस्था लगभग नहीं के बराबर है उन्होंने सांसद जी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि यहां पर जिले में जाने के लिए गाड़ियां रात्रि में है दिन में नहीं है गरीब लोग रोजमर्रा के वस्तु या आने-जाने की व्यवस्था में बहुत ही दिक्कतों का सामना करते हैं इसलिए चुनार चोपन बरवाडी पैसेंजर, रांची चोपन एक्सप्रेस भी बहुत जल्द इस रूट पर दौड़ने की कृपा करें उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग विकास के नाम पर ठगा महसूस कर रहे हैं यहां पर डिग्री कॉलेज साइंस साइड की भी व्यवस्था की जाए तथा यहां 20 किलोमीटर के अंदर में कोई अच्छे डॉक्टर नहीं है अपितु यहा कोई एमडी डॉक्टर और एक आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए महिला एमडी डॉक्टर भी नियुक्त जल्द से जल्द कराने की मांग रखी झारखंड से चलकर आए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण राम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने भी जल्द से जल्द मांग की गई सभी बाकी ट्रेनों को ठराव की मांग रखें इस मौके पर भनाथपुर विधायक प्रतिनिधि ओपी गुप्ता, सोनभद्र सांसद प्रतिनिधि वैद भारत दुबे,
संघर्ष समिति के अजय गुप्ता,संयोजक ओम प्रकाश रावत, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, भूत बड़वा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता,रामनरेश पासवान, पंकज पासवान,व्यापार मंडल महामंत्री विकास जायसवाल उर्फ टिंकू ,संतोष कुशवाहा,गिरवर पासवान, भवनाथपुर विधान सभा के लोक प्रिय विधायक भानू प्रताप शाही के प्रतिनिधी लक्ष्मण राम, ओम प्रकाश यादव , पलामू सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, दुद्धी चैयर मैन कमलेश मोहन,भाजपा नेता जितेंद्र चंद्रवंशी, संतोष कुशवाहा किसान समिति अध्यक्ष,राजेश रावत,सीटीआई मनू राम,नंदकिशोर,गुप्ता,रामचंद्र,विकास गुप्ता,ओपी यादव,निरंजन, आनंद जायसवाल, जिधनलाल, पप्पू पासवान, बृज किशोर सिंह, विनोद पासवान, संजय डीजे, मुन्ना पासवान,एनुल सिद्दीकी, वीरेंद्र गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,दिपक गुप्ता रेखा देवी सब्या देवी, रुक्मणि देवी, सुनीता देवी,थाना अध्यक्ष श्याम बिहारी दलबल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close