बीजपुर /सोनभद्र  विनोद गुप्त – सोन प्रभात

बीजपुर। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को सीएए नागरिकता संसोधन कानून को लागू होने की अधिसूचना जारी करने के बाद पूरे देश मे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में जगह जगह फ्लैग मार्च निकाल लोगो को किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी।


इसी क्रम में बीजपुर थाना क्षेत्र में भी मंगलवार दोपहर को
नागरिकता संसोधन कानून लोकसभा चुनाव तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस एंव एसएसबी के जवानों संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाल कर शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। थाना क्षेत्र के बखरिहवाँ,चेतवां, सेवकामोड ,बीजपुर पुनर्वास प्रथम, बाजार,एनटीपीसी स्वागत गेट तक पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फूट मार्च निकाल कर लोगो मे सुरक्षा का अहसास दिलाया तथा आमजन से संवाद कर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि सीएए कानून को लेकर यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर अथवा किसी भी माध्यम से किसी प्रकार की अफवाह फैलाएगा या शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जाता है कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने है इसी बीच होली का पर्व भी शांति पूर्वक सम्पन्न कराना है इसी बीच सीएए कानून लागू कर दिया गया है इन्ही सब कारणों से पुलिस प्रशासन ने अर्धसैनिक बल के साथ संयुक्त रूप से फूट मार्च निकाला कर आमजन को आपसी भाई चारे के साथ शांति पूर्वक सौहार्द बनाएं रखने की अपील की गयी।