चोपन – विषैले जंतु के काटने से 8 वर्षीय बालक की मौत।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पतगडी गांव मे किसी विषैले जन्तु के काटने से एक बालक की हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे नन्द गोपाल (8) पुत्र धनुकधारी निवासी पतगड़ी घर के बाहर जलावनी लकड़ी गजी थी उसी में से लकड़ी लेने गया था तभी कोई विषैले जन्तु ने काट लिया।

जिससे वह बेहोश होकर गिर गया तभी परिजनों ने देखा तो घर मे कोहराम मच गया आनन फानन में परिजन उस मासूम को लेकर उपचार के लिए भागे लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया और घर वापस आ गए।
इस घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र मिश्रा को परिजनों द्वारा दे दी गई हैं। सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।