मुख्य समाचार
ससुराल गये युवक की बाइक एक्सीडेंट में मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज। सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी ग्राम बूटवेढ़वा ससुराल गए युवक की एक्सीडेंट में मौत बताते चलें कि विंढमगंज बुटवेढवा,निवासी संजय कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र नरेश पासवान अपने ससुराल भवनाथपुर झारखंड गया हुआ था अपने बीवी और बच्चे के साथ वापस लौट रहा था कि रास्ते में ही बाइक से बाइक टकरा गयी बीवी और बच्चे को मामूली चोट आई लेकिन संजय गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल नगर उंटारी भर्ती कराया गया।

जहाँ डॉक्टर ने देखते हैं उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने संजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की खबर लगते ही परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।