मुख्य समाचार
संकट मोचन मन्दिर दुद्धी पर फाग गीतों के साथ जमकर उड़े अबीर गुलाल।

- श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक सहित पदाधिकारियों ने लोक कलाकारों का किया सम्मान।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित होली के पूर्व संध्या पर परंपरागत रूप से लोक कलाकारों ने फाग गीतों से त्यौहार का समां बना दिया, दिनभर चले लोक फाग गीतों पर मंदिर परिसर अबीर गुलाल से पटा रहा l श्री रामलीला कमेटी, जय बजरंग अखाड़ा समिति के दर्जनों पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे।

श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट ने कलाकारों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया l उत्साहित कलाकारों ने जोगीरा सा रा रा रा फाग गीतों के बीच जमकर थिरके l इस मौके पर संदीप कुमार गुप्ता मंदिर के पुजारी प्रेमचंद मिश्रा, कल्याण मिश्रा ,ऋषभ मिश्रा सहित धार्मिक संस्था के पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे l