सोनभद्र:-चतरा क्षेत्र के रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर निवासी की डेड बॉडी (धर्मदासपुर गांव) में 68 वर्ष युवक की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ पासवान पुत्र छोटक पासवान 68 वर्ष निवासी रघुनाथपुर की (धर्मदासपुर) गांव के बाहर रोड के किनारे मृत अवस्था में सव पड़ा हुआ था रोड के किनारे होने की वजह से रोड पर आने जाने वालों की नजर इस मृत अवस्था में पड़ी डेड बॉडी पर पड़ी तो गांव में इसकी सूचना मिलते ही आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों कि घटनास्थल की तरफ भीड़ लग गई गांव वालों ने घटनास्थल पर मृत अवस्था में पड़े विश्वनाथ की पहचान कर घर के लोगों को सूचना देते हुए गांव में इसकी खबर आग की तरह फैल गई इनकी मौत किस कारण से हुई है अभी तक अस्पष्ट कोई जानकारी नहीं हो पाई है विश्वनाथ के दो लड़के बताए हैं जिसमें ओम प्रकाश, दुसरा गंगा सागर जो की चौकीदार के रूप में कार्य करते हैं रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी राम दरस राम ने बताया कि धर्मदासपुर गांव में मृत अवस्था में डेड बॉडी मिली है जिसको कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है इनकी मौत किस कारण हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा इनके परिजनों के द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी